प्रयागराज, जून 10 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता (पीजीटी) 2022 की 18 और 19 जून को प्रस्तावित लिखित परीक्षा स्थगित कर दी गई है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में मंगलवार को हुई बैठक के बाद अपिरहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया है। आयोग के इस निर्णय से एक बार फिर परीक्षा का इंतजार कर रहे साढ़े चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों को निराशा हाथ लगी है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक डीपी सिंह की ओर से जारी सूचना के अनुसार लिखित परीक्षा अगस्त के अंतिम सप्ताह में कराई जाएगी। परीक्षा की नई तिथि की सूचना समाचार पत्रों और वेबसाइट www.upessc.up.gov.in के माध्यम से अतिशीघ्र दी जाएगी। पीजीटी परीक्षा टलने के आसार दो दिन से बनने लगे हैं। आयोग को परीक्षा से दस दिन पहले अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र वा...