प्रयागराज, जून 8 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों के शैक्षिक सत्र 2025-26 में परास्नातक (पीजी) और व्यावसायिक (प्रोफेशनल) कोर्सों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं 10 जून से होंगी। परास्नातक प्रवेश परीक्षा (पीजीएट-2025) की तैयारियों की समीक्षा को लेकर इविवि प्रवेश प्रकोष्ठ ने सोमवार को बैठक बुलाई है। इसमें सकुशल परीक्षा आयोजित किए जाने पर मंथन होगा। पहले दिन इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस) और व्यावसायिक कोर्सों की दोनों पालियों परीक्षा होगी। यह प्रयागराज समेत कई शहरों में ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। पीजीएटी-1 के तहत परंपरागत और पीजीएटी-2 के तहत व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिला होगा। पीजीएटी-2 में शामिल विषयों के साथ बीएड, एमएड, एमवोक मीडिया स्टडीज, एमसीए और एमएससी फूड टेक्नोलाजी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 10 और...