लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। पीजीआई में गुरुवार को मकर संक्रांति पर सार्वजनिक अवकाश के मद्देनजर डॉक्टर ओपीडी में नए मरीजों को नहीं देखेंगे। संस्थान के सीएमएस डॉ. देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को नए मरीजों का पंजीकरण नहीं होगा, लेकिन पुराने रोगी देखे जाएंगे, जिन्हें पहले से 15 जनवरी की तारीख मिली है। पहले तारीख लेने वाले पुरानी रोगियों का एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउण्ड व पेट स्कैन समेत दूसरी जांचें होंगी। पूर्व निर्धारित ऑपरेशन भी यथावत होगे। 24 घंटे लैब चालू होने के साथ ही इमरजेंसी सेवाएं पहले की तरह संचालित होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...