लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता पीजीआई के क्रिटिकल केयर मेडिसिन (सीसीएम) विभाग में 40 बेड से बढ़ाकर 100 बेड किये जाएंगे। सभी वेंटिलेटर समेत अन्य जीवन रक्षक उपकरणों से लैस होंगे। संस्थान प्रशासन की ओर से 60 बेड बढ़ाने के प्रस्ताव को शासन ने मंजूरी दे दी है। पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमान ने बताया कि सीसीएम में गंभीर रोगियों का भारी दबाव रहता है। संस्थान ने बेड बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में बेड की क्षमता दोगुनी की जाएगी। क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में रोजाना दर्जन भर से अधिक गंभीर रोगियों के तीमारदार बेड खाली न होने पर वापस लौट जाते हैं। सीसीएम और इमरजेंसी में बेड बढ़ने से रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी। दोनों विभाग में डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के पद सृजित किये जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...