गुमला, अक्टूबर 14 -- बसिया, प्रतिनिधि । प्रखंड के सरना स्टेडियम में क्लब ऑफ यूनिटी बसिया द्वारा आयोजित दो दिनी दिवा-रात्रि फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार रात जोश और उत्साह के बीच खेला गया। टूर्नामेंट का यह 10वां सत्र था। जिसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल में अंश क्लब कांके ने पीके ब्रदर्स खलारी को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। कांके की टीम ने पूरे मैच में उत्कृष्ट तालमेल और रणनीति दिखाई। सेमीफाइनल में पीके ब्रदर्स खलारी ने एमएससी खूंटी को 2-0 से हराया,जबकि अंश क्लब कांके ने मैना बेड़ा को पेनल्टी शूटआउट में मात दी।बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी योगेश कुमार साहू, जिप सदस्य बसंती डुंगडुंग, एसडीपीओ नाजिर अख्तर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। विजेता टीम को तीन लाख का चेक और ट्रॉफी, उपविजेता को Rs.दो लाख का चेक और ट्रॉफी प्रदान क...