मुजफ्फरपुर, नवम्बर 1 -- जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर शहर समेत जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों मीनापुर, कांटी, बरुराज, पारू और कुढ़नी में शुक्रवार को रोड शो किया। मुजफ्फरपुर शहर में प्रशांत किशोर ने लक्ष्मी चौक से लेकर कल्याणी तक रोड शो किया और पार्टी प्रत्याशी डॉ. अमित कुमार दास के पक्ष में वोट मांगे। इस दौरान उनका विभिन्न जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इससे पहले सुबह में उन्होंने मीनापुर विस के प्रत्याशी तेजनारायण सहनी के समर्थन में झपहां से रोड शो की शुरुआत की। उनका नेउरा बाजार, नेउरा चौक, खेमाईपट्टी, बहबल बजार, मुस्तफागंज, मीनापुर चौक मिल्की, हरपुरबक्स, जामिन मठिया और विशुनपुर में भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद, पूर्व प्रमुख राजगीर राम, मुन्ना कु...