नई दिल्ली, अगस्त 22 -- प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) ने 29 अगस्त से शुरू होने वाले 12वें सत्र के लिए शुक्रवार को प्रारूप में बदलाव की घोषणा की ताकि कड़ी प्रतिस्पर्धा के साथ खेल प्रेमियों को और अधिक रोमांच देखने को मिले। आगामी सत्र विशाखापत्तनम, जयपुर, चेन्नई और दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इसमें 108 मैच का रोमांचक लीग चरण होगा जिसमें प्रत्येक टीम 18 मैच खेलेगी। इस प्रारूप से पूरे लीग चरण में टीमों को कड़ी चुनौतियों का सामना करना होगा जिससे प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी जबकि प्रशंसकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। पीकेएल की विज्ञप्ति के अनुसार 12वें सत्र में एक 'टाई-ब्रेकर नियम' प्रणाली शुरू की जाएगी जिसमें सभी लीग चरण मैचों में 'गोल्डन रेड' प्रारूप शामिल है जबकि पहले यह केवल प्लेऑफ मैच तक सीमित थी। पीकेएल ने आगामी सत्र के लिए अपनी अंक प्रणाली को...