हल्द्वानी, जनवरी 14 -- हल्द्वानी। पीएसपी मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें क्षेत्र की आशा वर्कर्स को आमंत्रित किया गया, ताकि वे महिलाओं को इस बीमारी की रोकथाम, समय पर जांच और टीकाकरण के महत्व से अवगत करा सकें। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पूनम बिष्ट गंगोला ने कारण, लक्षण, बचाव और पैप स्मीयर जांच की आवश्यकता पर विस्तार से जानकारी दी। अस्पताल ने जनवरी में पैप स्मीयर जांच पर 50 प्रतिशत और एचपीवी वैक्सीन पर 10 प्रतिशत छूट की घोषणा की। भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...