संवाददाता, अगस्त 27 -- 12वीं फेल जालसाज ने खुद को केंद्रीय सचिव (आईएएस) अमित कुमार बताकर एलडीए, आवास विकास और शहर में खाली पड़े कई प्लाट करोड़ों रुपये में बेच डाले। एसटीएफ ने अमित और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। अमित पूरा भौकाल मेंटेन करता था। वह सफेद रंग की पर्दे लगी इनोवा कार से चलता। ड्राइविंग सीट के बगल में एक युवक को सफारी सूट पहन हाथ में वाकी टॉकी सेट लेकर पीएस के रूप में बैठता था। जालसाज अमित कार से तभी उतरता जब पीएस खुद गेट खोलता। उसका यह रुतबा देखकर कई अधिकारी भी सहम जाते थे। इसी तरह उसने तमाम लोगों को ठगा। अमित छह महीने पहले ही जेल से छूटा था। एसटीएफ अब उसके फर्जी पीएस और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है। डिप्टी एसपी प्रमेश कुमार शुक्ल ने बताया कि गिरफ्तार जालसाज अमित कुमार मूल रूप से कौशाम्बी के कुमिहांवा कोर...