रांची, अगस्त 29 -- रांची, संवाददाता। पीएलवी के क्षमता निर्माण कार्यक्रम में डालसा सचिव रवि कुमार भास्कर ने कहा कि सभी पीएलवी गांवों, कस्बों और मोहल्लों में नालसा एवं झालसा योजनाओं की समुचित जानकारी लोगों तक पहुंचाएं। विशेष रूप से साथी, जागृति, आशा और डॉन योजनाओं पर फोकस करने की बात कही। कार्यक्रम का आयोजन डालसा के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया था। उन्होंने कहा कि साथी अभियान के तहत यदि कोई निराश्रित बच्चा चिन्हित होता है, तो उसकी सूचना डालसा कार्यालय को दें और उसे आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराएं। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि कम उम्र के बच्चे नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। इसके लिए सभी को मिलकर नशा उन्मूलन अभियान चलाने की जरूरत है। कार्यक्रम में एलएडीसी डिप्टी राजेश कुमार सिन्हा समेत जिले के सभी कार्यरत पीएलवी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...