नई दिल्ली, जनवरी 1 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि साल 2025 दिल्ली की हवा में सुधार की मजबूत मिसाल बना है। इस साल प्रदूषण के प्रमुख मानकों पीएम 2.5 और पीएम 10 में गिरावट दर्ज की गई। पूरे साल में 79 दिन ऐसे रहे जब एक्यूआई 100 से नीचे रहा, जबकि एक्यूआई 200 से नीचे वाले दिन 200 तक पहुंच गए, जो 2018 के बाद सबसे बेहतर स्थिति है (कोविड वर्ष 2020 को छोड़कर)। जनवरी से नवंबर तक औसत एक्यूआई 187 रहा जो पिछले 8 वर्षों में सबसे अच्छा है। गंभीर प्रदूषण ( एक्यूआई 400 से ऊपर) वाले दिन सिर्फ 8 रहे, जो अब तक का कम आंकड़ों वाला साल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विज्ञान पर आधारित और जमीन पर दिखने वाली रणनीति अपनाई जिसमें धूल नियंत्रण, वाहन प्रदूषण, उद्योगों पर सख्ती और कचरा प्रबंधन पर एक साथ...