कानपुर, दिसम्बर 19 -- कानपुर दक्षिण। हनुमंत विहार में साइबर ठगों ने बैंककर्मी को प्रधानमंत्री हेल्थ कार्ड की एपीके फाइल भेजकर खाते से 7.56 लाख रुपये पार कर दिए। मोबाइल पर रुपये निकलने का मैसेज आने पर उन्हें ठगी होने का पता चल सका। योगेंद्र विहार खाड़ेपुर के रहने वाले मनोज कुमार वर्मा पंजाब नेशनल बैंक की कर्रही शाखा में कार्यरत हैं। मनोज के मुताबिक, बैंक ने ट्रेनिंग के लिए एक वाट्सएप ग्रुप बना रखा है, जिसमें 11 नंवबर 24 को प्रधानमंत्री हेल्थ कार्ड नाम से एक एपीके फाइल का मैसेज आया था। उन्होंने मैसेज को डिलिट कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद ठगों ने उनके सैलरी और पर्सनल अकाउंट से कई बार में 7.56 लाख रुपये आनलाइन ट्रांसफर कर लिए गए। वह मौसी को अस्पताल देखने के लिए लाजपत नगर गए थे, तभी शाम करीब 4 बजे मोबाइल पर 11500 रुपये खाते से आनलाइन ट्रांसफर...