चम्पावत, जनवरी 23 -- चम्पावत। चम्पावत में फड़ और रेहड़ी व्यवसायियों को पीएम स्वनिधि योजना से लाभांवित किया गया। जबकि चार व्यवसायियों को क्रेडिट कार्ड दिए गए। पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने फड़ व्यवसायियों से पीएम स्वनिधि का लाभ उठाने की अपील की। ईओ भरत त्रिपाठी ने व्यवसायियों को पीएम स्वनिधि योजना के क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि पालिका ने अब तक 133 व्यवसायियों को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ दिया है। भविष्य में सभी छोटे व्यवसायियों को इस योजना से जोड़ने की योजना है। कार्यक्रम में तमाम फड़ व्यवसायी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...