उरई, जनवरी 14 -- उरई। डीएम राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना की प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए बैंक प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक पात्र लाभार्थी को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिलना चाहिए और इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को अनिवार्य रूप से लाभान्वित किया जाए तथा बैंकों में कोई भी आवेदन लंबित न रहने पाए। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर समयबद्ध रूप से ऋण स्वीकृत किए जाएं, जिससे छोटे व्यापारियों एवं रेहड़ी-पटरी संचालक...