उन्नाव, दिसम्बर 31 -- शुक्लागंज, संवाददाता।पीएम स्वनिधि योजना के तहत सड़क व फुटपाथ पर सामान बेचने वाले व्यवसायियों को उधार प्रदान करने के लिए बुधवार को नगर पालिका गंगाघाट कार्यालय में एक विशेष शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में डूडा के कर्मी भी मौजूद रहे। पालिका एवं डूडा कर्मियों ने आवेदकों को योजना की जानकारी देते हुए उनके आवेदन पत्र भरवाए। डूडा की सामुदायिक आयोजक आंचल पटेल ने बताया कि सरकार अब रेवड़ी, पटरी व ठेला लगाने वाले व्यवसायियों को पहले के दस हजार की जगह पंद्रह हजार रुपए का ऋण प्रदान कर रही है, ताकि वे अपना स्वरोजगार स्थापित या मजबूत कर सकें। हालाँकि, इस बढ़े हुए लाभ के बावजूद शिविर में लाभ लेने पहुँचने वाले आवेदकों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही। शिविर में मौजूद लोगों ने बताया कि जागरूकता एवं जानकारी के अभाव के कारण बहुत से पात्र लाभ...