बस्ती, सितम्बर 21 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले से लेकर नगरीय क्षेत्रों में सड़क किनारे संचालित फूड वेंडरों की दक्ष बनाने की पहल की जा रही है। इसके लिए राज्य शहरी आजीविका मिशन ने डीएम व परियोजना अधिकारी को पत्र जारी कर पीएम स्वनिधि योजना के तहत फूड वेंडर्स को प्रशिक्षित किया जाए। इसके लिए विभागीय अधिकारियों ने जिले में संचालित फूड वेंडर्स को प्रशिक्षित करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक फूड वेंडर्स को प्रशिक्षित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। 11 नगर निकायों में लोक कल्याण मेले का आयोजन किया जाएगा। पीओ सुनीता सिंह ने बताया मेले को लेकर नगर पंचायत वार ईओ को नोडल अधिकारी नामित किया गया हैं। बस्ती में 22 को, बनकटी 23, भानपुर 24, मुंडेरवां 25, गनेशपुर 27, गायघाट 29, कप्तानगंज 3...