मुजफ्फर नगर, जुलाई 11 -- पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने के लिए करीब 6437 लाभार्थियों के द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है। इनमें से करीब 3302 लाभार्थियों के यहां पर सोलर पैनल की स्थापना भी हो चुकी है। परियोजना प्रभारी यूपीनेडा भजन सिंह ने बताया कि वैश्विक ऊर्जा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार एवं लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन करने हेतु सूर्य उदय बूथ कैम्पों का आयोजन किया गया है। जनपद कलेक्ट्रेट, विकास भवन, तहसील, नगर पालिका/नगर पंचायत, विकास खण्ड, रेलवे स्टेशन, मैन पोस्ट ऑफिस नई मंडी, मुख्य बैंक शाखा पीएनबी, एसबीआई, विद्युत विभाग के कार्यालयों एवं मुख्य अन्य सार्वजनिक स्थलों पर वैण्डरों द्वारा सूर्य उदय बूथ कैम्प लगाये गये है। जिसमें कैनोपी, बैनर लगाकर तथा पम्पलेट वितरण कर पी...