मऊ, अगस्त 22 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति को लेकर जनपदस्तरीय अधिकारियों एवं वेंडर्स के साथ गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने विभागवार आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा की। सभी विभागों को 30 अगस्त तक निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही वेंडर्स की योजना के प्रति उदासीनता पर कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही प्रचार-प्रसार कर योजना में प्रगति लाने के दिए निर्देश। इस दौरान नगर पालिका परिषद द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अधिक कनेक्शन पीएम सूर्य घर योजना मुफ्त बिजली योजना के तहत कराया गया पाया। इसके अलावा ग्राम्य विकास विभाग की निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष भी प्रगति अपेक्षाकृत अच्छी थी, परंतु अन्य विभागों जैसे जिला पूर्ति, बेसिक, माध्...