गोरखपुर, दिसम्बर 21 -- पिपरौली, हिदुस्तान संवाद। जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) राजमणि वर्मा ने शनिवार को पिपरौली ब्लाक औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा की, जिसमें 'पीएम सूर्य घर योजना' की बेहद धीमी प्रगति देखकर नाराजगी व्यक्त कर सुधार लाने का निर्देश दिए। डीडीओ ने संबंधित पटल सहायकों और अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ा जाए और पेंडिंग आवेदनों का निस्तारण जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने ब्लॉक में एनसीआर और अन्य अभिलेखों की गहनता से जांच की और रख-रखाव को लेकर जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर बी...