बलिया, जून 6 -- बलिया। विकास भवन सभागार में शुक्रवार को बैठक हुई। इसमें पीएम सूर्यघर की प्रगति समीक्षा की गई। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने कहा कि जिले के नगर-निकायों व पंचायत क्षेत्रों में पीएम सूर्य घर योजना के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने प्रत्येक नगर-निकायों और पंचायत क्षेत्रों कम से कम पांच बड़े होर्डिंग लगवाने के भी निर्देश दिया,ताकि आमजन जागरूक होकर पीएम सूर्य घर योजना में अपना पंजीकरण कराकर लाभान्वित हो सके। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को सभी वार्ड सदस्यों के साथ बैठक कर योजना की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। बैठक में वेंडरों और उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याओं को साझा किया, जिस पर सीडीओ ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का गुणवत्ता के साथ शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें ताकि इस ...