सीतापुर, दिसम्बर 21 -- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 'सबको आवास' के संकल्प को लेकर कितनी गंभीर है, इसकी एक बड़ी मिसाल सीतापुर जिले में देखने को मिली है। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) और मुख्यमंत्री आवास योजना (CMAy) के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने और शासन के आदेशों की अनदेखी करने पर परियोजना निदेशक (PD) अनिल कुमार चौधरी के खिलाफ बड़ी गाज गिरी है। ग्राम्य विकास आयुक्त कार्यालय ने सख्त कदम उठाते हुए पीडी के वित्तीय अधिकार पूरी तरह से सीज कर दिए हैं। शासन स्तर से की गई यह कार्रवाई केवल कार्य में देरी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह अधिकारियों की अनुशासनहीनता पर भी कड़ा प्रहार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनिल कुमार चौधरी से उनके कार्यों में बरती गई शिथिलता को लेकर विभाग द्वारा 06 सितंबर, 2025 और फिर 11 नवंबर, 2025 को स्पष्टीकरण मांगा गया था। अध...