शामली, जून 6 -- उद्यान विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सिंचाई योजना की सीडीओ द्वारा की गई जांच में लाखों के गड़बड़झाला सामने आने पर जिला उद्यान अधिकारी ने सहायक लेखाकार को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही योजना के तत्कालीन प्रभारी एवं डीलर को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत किसानों को ड्रिप सिंचाई का लाभ दिया जाता है। इसके तहत अनुसूचित जाती एवं जनजाति के किसानों को छूट का प्रावधान है। जांच में सामने आया है किर से पांच ओबीसी वर्ग के किसानों के अनुसूचित जाति के फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर योजना का लाभ लिया गया था। इसमें योजना के तहत मिलने वाली राशि लाभार्थी के खाते में आई राशि के दुरुपयोग का मामला निकला। सीडीओ ने उक्त प्ररण की जांच की थी। इस तरह से जांच में 21 लाख 71 हजार रुपये का गडबड़झाला सामने आया। जि...