भागलपुर, नवम्बर 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे। इस दौरान सीनियर एसपी खुद ही टेंट के भीतर और बाहर एक्टिव दिखे। टेंट के चारों तरफ हर तीन कदम पर सुरक्षाकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। टेंट के भीतर की गई बैरिकेडिंग के पास भी काफी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति थी। लगातार सुरक्षाकर्मी बैरिकेडिंग फांदकर निकलने वाले श्रोताओं को रोकते दिखे। टेंट के बाहर बैरिकेडिंग कर की गई घेराबंदी भी डबल थी। हेलीपैड की तरफ की गई डबल बैरिकेडिंग में बाहरी फैंस पर कपड़ा लगाकर उसे घेर दिया गया था। डीएचएमडी परिसर के भीतर आधा दर्जन डीएसपी रैंक और दो दर्जन इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...