भागलपुर, नवम्बर 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। प्रधानमंत्री की चुनावी सभा के शुरू होने से पहले जहां टेंट के भीतर कई कुर्सियां खाली पड़ी हुई थीं, वहीं हेलिकॉप्टरों की आवाज सुनते ही लोगों की भीड़ सभा स्थल की ओर जाने के लिए उमड़ पड़ी थी। देखते ही देखते खाली पड़ी कुर्सियां भर गईं। एकाएक लोगों की भीड़ उमड़ने के बाद डीएचएमडी गेटों पर तैनात सुरक्षाकर्मी भी हड़बड़ी में जांच करने लगे। इस बीच कई लोग बिना जांच कराए ही सभा स्थल में प्रवेश करने का प्रयास करने लगे, जिन्हें रोक कर पहले जांच की गई इसके बाद ही उन्हें सभा स्थल में प्रवेश दिया गया। यहां तक की लोग प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए पोल और बांस पर भी चढ़ने का प्रयास करने लगे। जो लोग टेंट के बाहर थे, उनकी भीड़ टेंट में लगी स्क्रीन पर थी। इसी बीच एक युवक हवाई अड्डा में हवा की दिशा को दर्शाने के ...