नई दिल्ली, जून 13 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। प्रधानमंत्री संग्रहालय से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक तक पर्यटक अब शाम को घूमने के लिए एसी इलेक्ट्रिक बस की सेवा ले सकेंगे। पर्यटन विभाग ने जुलाई के मध्य तक यह सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। ये बसें अलग नजर आएं इसलिए इनका रंग भी अलग रखा जाएगा। दिल्ली आने वाले विदेशी और घरेलू पर्यटकों को इससे सहूलियत होगी। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डीटीसी से नई नौ मीटर की इलेक्ट्रिक बसें किराए पर लेने की योजना है। यही नहीं, सुबह स्कूल पिकनिक के लिए बस का इस्तेमाल करने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए शिक्षा निदेशालय के साथ सहयोग करने की योजना है। उन्होंने कहा कि संग्रहालय शाम छह बजे बंद हो जाता है, इस वजह से वहां से यात्रा शुरू करेंगे। फिर अन्य स्थानों पर जाएंगे। बस का किराया वयस्कों के लिए 500 रुपय...