पलामू, जनवरी 22 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि पलामू में संचालित पीएम श्री स्कूलों के हेडमास्टर व नोडल शिक्षकों का ब्लॉक ए के कांफ्रेंस हॉल में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में 27 पीएम श्री स्कूलों के सथी हेडमास्टर व नोडल शिक्षकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उदघाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश, समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीओ अंबुजा पांडेय,एपीओ मनोज मिश्रा,उज्जवल मिश्रा आदि ने संयुक्त रूप से किया। जिला शिक्षा पदधिकारी ने उपस्थित हेडमास्टर व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम श्री स्कूलों को अच्छा बनाना है। साथ ही बच्चों की गुणवतापूर्ण शिक्षा के साथ जन सहभागिता से लक्ष्य की प्राप्ति करनी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से संचालित पीएम श्री स्कूलों में शिक्ष का बेहतर वातावरण का निर्माण हो इसके लिए सभी ...