गौरीगंज, जनवरी 22 -- भादर। विकास खंड भादर के पीएम श्री विद्यालय जीआईसी टीकरमाफी में गुरुवार को कैरियर गाइडेंस एवं वार्षिकोत्सव का संयुक्त आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना रहा। भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ वाणी वंदना से हुआ। जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत और आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। अभिभावकों और विद्यार्थियों ने कैरियर कक्ष का अवलोकन कर शैक्षिक संसाधनों की जानकारी ली। प्रधानाचार्य डा. धनंजय पांडेय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की शैक्षिक प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य लालजी सिंह ने की। उन्होंने कहा कि शिक्षा ...