बोकारो, दिसम्बर 27 -- बोकारो जिले के सभी 13 पीएम श्री विद्यालयों लिए एक सप्ताह के अंदर ग्रीन प्लान तैयार करने व सभी विद्यालयों में एकरूपता लाने के लिए विभागीय एसओपी बनेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण मूल्यांकन के लिए हॉलिस्टिक रिपोर्ट कार्ड को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिया गया है। सेलिब्रेशन ऑफ एनुअल डे, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम व शैक्षणिक मेलों के आयोजन, विद्यालय परिसरों को आकर्षक बनाने के लिए एलईडी लाइट की व्यवस्था की जाएगी। विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा से परिचित कराने व कौशल विकास गतिविधियों को बढ़ावा देने के निर्देश दिया। बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान करने व सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित होगी। इसे लेकर ताइक...