बाराबंकी, जनवरी 20 -- बाराबंकी। पीएम श्री विद्यालयों का शासन की टीम द्वारा संभावित निरीक्षण को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही हैं। इसके लिए अधिकारी स्वयं विद्यालयों में पहुंच कर जांच कर कमियों को दूर कराया जा रहा है। जिले में बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग में 25 पीएम श्री विद्यालय हैं। इसमें बेसिक शिक्षा में 18 और माध्यमिक शिक्षा विभाग में सात विद्यालय हैं। इनमें जीआईसी नगर, जीजीआईसी नगर, जीआईसी बरौलीजाटा, जीजीआईसी फतेहपुर, जीआईसी सूरतगंज, जीजीआईसी हैदरगढ़, जीजीआईसी जैदपुर शामिल हैं। इसी तक परिषदीय विद्यालयों में बनीकोडर ब्लॉक में कम्पोजिट विद्यालय सूर्यपुर, दरियाबाद ब्लॉक में कम्पोजिट विद्यालय गाजीपुर, देवा ब्लॉक में प्राथमिक विद्यालय देवगांव, मसौली ब्लॉक में कम्पोजिट विद्यालय कर्पिया, निन्दूरा ब्लॉक के कम्पोजिट स्कूूल बहरौली, रामनगर में प...