चक्रधरपुर, सितम्बर 6 -- चक्रधरपुर । चक्रधरपुर प्रखंड के रोलाडीह पीएम श्री उच्च विद्यालय में शनिवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक खिरोद महतो शामिल होकर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यापर्ण व पुष्पअपर्ण कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधामाध्यापक जोसेफ टोपनो ने मुख्य अतिथि महतो का शाल ओढ़ा एवं गुददस्ता भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि खिरोद महतो ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति, शिक्षाविद भारत रत्न सर्वपल्ली डा. राधाकृष्ण ने देश में शिक्षा की नींव को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने उनकी जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षक दिवस की महता के बारे में प्रकाश डालते हुए मौजूदा समय में गुरु शिष्य की परंपरा को जीवित रखने के लिए छात...