चतरा, दिसम्बर 28 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि अनुमंडल मुख्यालय के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, चतरा में पीएम श्री योजना अंतर्गत बैगलेस डे का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों को आनंददायक, अनुभवात्मक एवं गतिविधि आधारित शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया। यह कार्यक्रम 23 से 27 दिसंबर 2025 तक आयोजित है। यह कार्यक्रम विद्यालय के शिक्षकों- जहांगीर आलम, विश्वकर्मा कुमार, चेतन प्रकाश एवं अन्य शिक्षकों द्वारा किया गया। विद्यालय के प्राचार्य मंटू कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पुस्तकीय बोझ से मुक्त कर व्यावहारिक ज्ञान, रचनात्मकता एवं कौशल विकास को बढ़ावा देना था।कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न शैक्षणिक एवं सह- शैक्षणिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। आर्ट एंड क्राफ्ट की हैंड्स- ऑन ...