रामगढ़, जनवरी 20 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय मनुआ, मांडू (रामगढ़) में मंगलवार को करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जेआईएस फाउंडेशन गोला पॉलिटेक्निक के सहायक प्रबंधक पंकज कुमार चौधरी और उनके सहयोगी अभिषेक कुमार तिवारी ने विद्यार्थियों को भविष्य में उपलब्ध विभिन्न करियर विकल्पों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मैकेनिकल, कंप्यूटर, इलेक्ट्रिकल, होटल मैनेजमेंट, नर्सिंग, एसएमओ सहित अनेक डिप्लोमा कोर्सों के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि इन क्षेत्रों में कौशल हासिल कर युवा आत्मनिर्भर बन सकते हैं। विशेषज्ञों ने कहा कि वर्तमान समय में तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा रोजगार प्राप्त करने का सशक्त माध्यम है। विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है और रोजगार सृजन गारंटी योजनाओं...