कुशीनगर, सितम्बर 12 -- कुशीनगर। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत जिले में 75 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया है, लेकिन पात्रता की जांच की रफ्तार सुस्त है। अब तक मात्र 23 हजार से कुछ अधिक आवेदनों की ही जांच पूरी हो सकी है। इसमें से लगभग 6 हजार 7 सौ लाभार्थियों का डीपीआर बनाकर शासन को भेजा जा सका है। जिले के तीन नगर पालिका और 10 नगर निकायों से भारी संख्या में आवेदन आ रहे हैं। योजना का लाभ पाने को लेकर लोगों में उत्साह है। लेकिन लेखपालों की सुस्ती से प्रक्रिया अटक गई है। जांच में हो रही देरी के चलते आवेदकों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। लोगों का कहना है कि जब आवेदन समय से हो रहा है, तो जांच भी तय समय में पूरी होनी चाहिए। शासन की मंशा है कि अधिक से अधिक गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराया जाये, लेकिन निकाय स्तर पर धीमी कार्रवाई से लाभार्थिय...