कानपुर, नवम्बर 4 -- फोटो- आईआईए भवन में ईपीएफओ ने बैठक कर दी जानकारी कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने मंगलवार को पनकी स्थित इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) भवन में उद्यमियों के साथ बैठक की। कानपुर परिक्षेत्र के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त प्रथम शाहिद इकबाल ने औद्योगिक प्रतिष्ठानों को प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (पूर्व में ईएलआई) के तहत अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करने की अपील की। इससे नए रोजगार पाए लोगों को वर्ष में 15 हजार रुपये का इंसेंटिव (दो किस्तों में) सरकार देगी और नियोक्ता को नौकरी देने पर प्रति कर्मचारी प्रति माह एक से तीन हजार रुपये दो वर्षों तक दिया जाएगा। विनिर्माण क्षेत्र के नियोक्ताओं को चार साल तक दिया जाएगा। इस दौरान आईआईए के कानपुर चैप्टर अध्यक्ष आरके अग्रवाल, आईआईए के प...