अमरोहा, दिसम्बर 28 -- मंडी धनौरा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 23 दिन की नवजात बच्ची की मौत सामान्य हालत में हुई थी। परिवार के कुछ सदस्यों ने नवजात की माँ पर बच्ची का गला घोंटकर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम को भेजा था। थाना क्षेत्र के दिसौरा गांव में रहने वाले एक किसान की 23 दिन की नवजात बच्ची की गुरुवार शाम अचानक मौत हो गई थी। सूचना पाकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे। इसी दौरान परिवार के कुछ सदस्यों ने आरोप लगाया था कि मां ने नवजात का गला दबाकर हत्या कर दी है। आरोपों के चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि प...