बिजनौर, जनवरी 25 -- नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 4 की सभासद सुमित्रा देवी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर नगर पालिका द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 260 लोगों को दिए गए अनुदान की जांच की मांग की है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नगर पालिका के द्वारा बताया गया है कि 260 लाभार्थियों को एक-एक लाख रुपया उनके खाते में दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि लगभग 40 परसेंट आवास पात्र लोगों को नहीं दिए गए हैं। उनका कहना है कि इन आवासों की सूची नगर पालिका के नोटिस बोर्ड पर चश्पा की जाए और जांच की जाए कि यह सभी आवास जरूरतमंदों को मिले हैं अथवा संपन्न लोगों को। उनका कहना है कि उन्होंने लिखित रूप में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को जांच के लिए और सूची सार्वजनिक करने के लिए लिखा है। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी बिजेंद्र सिंह पाल का कहना है कि कोई भी ...