पटना, अक्टूबर 16 -- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो फेज में वोटिंग होने वाली है, जिसके बाद नतीजों का ऐलान 14 नवंबर को होगा। एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है, जबकि इस बार प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार भी सभी सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी चुनाव के दौरान काफी चर्चा में हैं। पिछले दिनों उनका पीएम मोदी से बात करते हुए एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसके बाद सवाल उठ रहे थे कि आखिर दोनों के बीच क्या बातचीत हुई। 'आजतक' से बातचीत के दौरान पप्पू यादव से पूछा गया कि पीएम मोदी से स्टेज पर बातचीत हुई थी तो क्या बात हुई। इस पर उन्होंने जवाब दिया, ''हां, मेरी मोदी जी से बात हुई थी। उन्होंने पूछा कि कैसे हैं पप्पू, मैंने कहा कि हम ठीक हैं। उन्होंने मुझे कहा आई लव यू, मैंने कहा कि आई लव यू ट...