नई दिल्ली, जून 23 -- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई है। इसकी जानकारी उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी। सीएम यादव ने बताया कि इस मीटिंग में जल संरक्षण समेत तमाम मुद्दों पर बात हुई। उन्होंने राज्य में चल रहीं योजनाओं से अवगत कराते हुए पीएम मोदी को इन योजनाओं के पूरा होने पर थोड़ा समय देने की भी बात कही। सीएम यादव ने बताया कि पीएम मोदी ने जिस तरह गुजरात में जल संरक्षण को लेकर काम किया और पुराने कुएं बावड़ी, नदी के किनारे और भूगर्भ भंडारण को लेकर जो काम हुआ, उसको देखते हुए हमने भी बीते साल से कुछ काम शुरू किया था। बीते साल हमने जल संरक्षण पर काम किया। इस बार हमने तीन महीने तक का अभियान चलाया हुआ है। इस आधार पर प्रदेश के अंदर बड़े पैमानें पर तालाब कुएं समेत पुरानी संरचनाओं पर काम हुआ। सीएम...