पूर्णिया, सितम्बर 7 -- पूर्णिया में पीएम नरेन्द्र मोदी से पहले सीएम नीतीश कुमार आने वाले हैं। पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका निरीक्षण करने वाले हैं। मुख्यमंत्री आठ सितंबर को ही पूर्णिया आने वाले थे लेकिन अब कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। अब 10 या 11 सितंबर को मुख्यमंत्री का पूर्णिया आगमन संभावित है। वह पटना से हेलीकॉप्टर से सीधे पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पूर्णिया एयरपोर्ट से परोरा स्कूल जाएंगे। जहां अलग-अलग विभागीय स्टॉल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद गोकुलपुर में कार्यकर्ता संवाद करेंगे। सीएम एयरपोर्ट पर आकर अंतरिम टर्मिनल भवन का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद फिर हेलीकॉप्टर से पटना रवाना हो जाएंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री ने अगस्त 2024 में पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों में तेजी लाने को ल...