गांधीनगर, अगस्त 22 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 अगस्त को गुजरात के दौरे पर रहेंगे, जहां वह राज्य को 1,400 करोड़ रुपए से ज्यादा की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं की सौगात देकर उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस बारे में गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि ये परियोजनाएं विशेष रूप से उत्तर गुजरात के महेसाणा, पाटण, बनासकांठा, गांधीनगर और अहमदाबाद जिलों को फायदा पहुंचाएंगी। साथ ही इसमें कहा गया कि इन रेलवे परियोजनाओं से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी, औद्योगिक विकास, लॉजिस्टिक्स दक्षता और रोजगार सृजन में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी। प्रधानमंत्री द्वारा रेलवे की जो परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी उनमें 537 करोड़ रुपए की लागत से तैयार महेसाणा-पालनपुर रेल लाइन (65 किमी) का दोहरीकरण, 347 करोड़ र...