पटना, सितम्बर 9 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा होने वाला है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर शाह पटना में 18 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में शाह बिहार के भाजपा नेताओं को आगामी चुनाव में जीत का मंत्र देंगे। साथ ही उम्मीदवारों के चयन समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा संभव है। शाह से पहले पीएम मोदी का बिहार दौरा होने वाला है। प्रधानमंत्री की 15 सितंबर को पूर्णिया में जनसभा प्रस्तावित है। यहां से पूर्णिया एयरपोर्ट, पटना मेट्रो, दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस समेत अन्य कई प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे। शुरुआती जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री अमित शाह का आगामी बिहार दौरा एक दिन का रहने वाला है। पटना में वे भाजपा की अहम बैठक में हिस्सा लेने के अल...