गढ़वा, सितम्बर 19 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर श्री बंशीधर नगर स्थित पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी के आवास पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर नगर पंचायत क्षेत्र के सफाईकर्मियों को माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाज में सफाईकर्मियों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के सम्मान की बात की है। उसी सोच को आगे बढ़ाते हुए आज सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया है। केशरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। बचपन में एक साधारण परिवार से निकलकर उन्होंने संघर्ष के बल पर राजनीति ...