बिहारशरीफ, दिसम्बर 28 -- भाजपा के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने देखा प्रसारण फोटो : बीजेपी-भाजपा के जिला कार्यालय में रविवार को पीएम के मन की बात का प्रसारण सुनते जिलाध्यक्ष राजेश कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भाजपा के जिला कार्यालय में रविवार को कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। साथ ही पीएम के बचपन पर आधारित फिल्म 'चलो जीते हैं' को देखा। इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया और कार्यकर्ताओं ने सहभोज का आनंद लिया। जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि पीएम की 'मन की बात' से कार्यकर्ताओं को प्रेरणा मिलती है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री हर बार अलग-अलग विषयों पर उपयोगी जानकारी देते हैं। देश के साथ आमलोगों की उपलब्धियों की चर्...