देहरादून, अक्टूबर 11 -- ऋषिकेश। किसानों और पशुपालकों के लिए केंद्र सरकार की 42 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से ऋषिकेश की कृषि उत्पादन मंडी समिति में स्थानीय किसान भी जुड़े। सचिव पूरन राम ने बताया कि इन योजनाओं में किसानों के उत्थान के लिए 1,100 अलग-अलग स्कीम शामिल हैं। केंद्र की इन योजनाओं में पीएम धन-धान्य कृषि, दलहन आत्मनिर्भर मिशन, कृषि आत्म सम्मान, पशु और मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण आदि के माध्यम से किसानों की आय को बढ़ाया जाएगा। इसका लाभ ऋषिकेश व आसपास के क्षेत्र के किसानों को भी होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...