हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, अगस्त 21 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 22 अगस्त को बेगूसराय कार्यक्रम को लेकर दिन के 10 से 3 बजे तक औंटा-सिमरिया 6 लेन पुल और राजेन्द्र पुल पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। औंटा-सिमरिया 6 लेन पुल के उद्घाटन कार्यक्रम के मद्देनज़र जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के पुख़्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रधानमंत्री के आगमन पर एनटीपीसी से लेकर औंटा तक पूरे मार्ग को रेड ज़ोन घोषित किया गया है। इस दौरान पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की गई है। पूरे क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन ने विशेष ट्रैफ़िक प्लान तैयार किया है। यह भी पढ़ें- बिहार मे...