देहरादून, अगस्त 26 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यवासियों से स्वदेशी उत्पाद अपनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' मंत्र को आत्मसात कर उत्तराखंड न सिर्फ आत्मनिर्भर बनेगा बल्कि युवाओं को रोजगार और स्व-रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। धामी ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य में निर्मित वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक, सीएम धामी ने कहा कि "हमारा संकल्प है कि राज्य की जनता को स्थानीय उत्पादों के उपयोग के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि स्वदेशी में आस्था मजबूत हो और राज्य की अर्थव्यवस्था को नई गति और मजबूती मिले।" यह भी पढ़ें- चीन सीमा से लगे उत्तराखंड के दो गांवों में हवाई पट्टी होंगी वायुसेना क...