गया, अगस्त 20 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बोधगया में होने वाली जनसभा को लेकर परैया प्रखंड में बीजेपी नेता सुधीर कुमार वर्मा उर्फ बिनोद मरांडी ने घर-घर जनसंपर्क किया। उन्होंने लोगों को सभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया और एनडीए सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। वर्मा ने बताया कि सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है और देश को प्रगति की दिशा में आगे बढ़ा रही है। अभियान में संजय दांगी, सुरेश प्रसाद विद्यार्थी, अमरेश सिंह, बीरेंद्र सिंह चंद्रवंशी, गीतेश दांगी, सोनू कुमार, जयप्रकाश कुमार और कई स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...