पूर्णिया, सितम्बर 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।नगर निगम, पूर्णिया की सशक्त स्थायी समिति की बैठक आज सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए नगर की स्वच्छता व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट्स की समीक्षा तथा विभिन्न विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में विशेष रूप से इस बात पर बल दिया गया कि दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे बड़े पर्वों के दौरान नगर की स्वच्छता, रोशनी और अन्य मूलभूत सुविधाओं में किसी प्रकार की काका कमी न रहे। समिति के सभी सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव रखे और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दूसरी ओर पीएम मोदी की जनसभा को लेकर अलर्ट मोड में रहकर सभी निगम कर्मियों को काम करने को कहा गया। साथ ही यह भी उल्लेख किया गया कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा पू...