चंडीगढ़, अक्टूबर 13 -- हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या से मचे सियासी बवाल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा दौरा रद्द हो गया है। प्रदेश की नायब सैनी सरकार का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अक्टूबर को सोनीपत की राई स्थित एजुकेशन सिटी में जन विश्वास-जन विकास रैली को संबो​धित करने आने वाले थे। रैली की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। आज खुद मुख्यमंत्री नायब सैनी समारोह स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने गए थे। ऐसे में ऐन मौके पर रैली रद्द होने से कई सवाल उठ रहे हैं। भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री का दौरा रद्द होने को लेकर कोई वजह नहीं बताई गई है। हरियाणा सरकार की तरफ से भी आधिकारिक तौर पर इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई हैं। हालांकि आईपीएस वाई पूरन कुमार के सुसाइड के बाद से प्रदेश में बने...