देहरादून, सितम्बर 12 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड के साथ एक गहरा रिश्ता है। इस बात को वे हर बार साबित भी करते हैं। सुख हो या दुख वे हर स्थिति में उत्तराखंड के साथ खड़े रहते हैं। खासतौर पर किसी भी तरह की विपदा की घड़ी में वे आगे आकर देवभूमि की मदद को तत्पर रहते हैं। धराली, थराली से लेकर कई जिलों में आई आपदा में प्रधानमंत्री ने आपदा पीड़ितों के बीच पहुंच कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया। न सिर्फ 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद, बल्कि गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए भी मोदी ने हमेशा उत्तराखंड को अपनी प्राथमिकता में रखा। 2013 की केदारनाथ आपदा के बाद वे सीधे उत्तराखंड पहुंचे थे। केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण का संकल्प लिया था। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने अपने इस संकल्प को धरातल में भी उतारा। केदारनाथ धाम मास्टर प...